जनता दरबार में छाये रहे भूमि विवाद के मामले

जनता दरबार में छाये रहे भूमि विवाद के मामले फोटो है 9 व 10 में कैप्सन- फरियाद सुनते अधिकारी व फरियादियों की लंबी कतारप्रतिनिधि, खगड़ियागुरुवार को सभागार में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में भूमि विवाद के मामले ही छाये रहे. इस दौरान प्राप्त आवेदन के आलोक में जांच के आदेश दिये गये. परबत्ता प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 8:53 PM

जनता दरबार में छाये रहे भूमि विवाद के मामले फोटो है 9 व 10 में कैप्सन- फरियाद सुनते अधिकारी व फरियादियों की लंबी कतारप्रतिनिधि, खगड़ियागुरुवार को सभागार में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में भूमि विवाद के मामले ही छाये रहे. इस दौरान प्राप्त आवेदन के आलोक में जांच के आदेश दिये गये. परबत्ता प्रखंड के झंझरा गांव से आये राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने आवेदन देकर बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के लिए अधिकृत जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा घर बनाया जा रहा है, जबकि बंदेहरा गांव की सुदामा देवी ने भी जमीन विवाद से संबंधित शिकायत की. इनका कहना था कि अपनी जमीन पर ही उन्हें घर बनाने से रोका जा रहा है. अलौली प्रखंड के रौन निवासी गंगाधर ने जमीन से बेदखल करने की शिकायत की. बेलदौर प्रखंड से आयी अफसाना खातून ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत की. वहीं मेहसौढ़ी के चंदन महतो ने मुआवजे की मांग करते हुए आवेदन सौंपा. इन्होंने आवेदन में कहा है कि 27 नवंबर को उनके घर में आग लग गयी. इसमें उन्हें काफी नुकसान हुआ था. वहीं मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र गांव निवासी राजकुमार भगत ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर पंचायत के दबंग द्वारा पटवन नहीं करने देने की शिकायत की. उन्होंने गांव के ही विपिन चौधरी सहित छह लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया है. मौके पर एडीएम मुनिलाल जमादार, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, डीएसओ डीएन झा, डीसीएलआर ओम प्रकाश महतो, वरीय उप समाहर्ता सुधीर कुमार, संजीव चौधरी, एलडीएम सजल चटराज आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version