हॉल्ट नर्मिाण में श्रमदान पर ग्रामीणों ने भरी हामी

हॉल्ट निर्माण में श्रमदान पर ग्रामीणों ने भरी हामी ग्रामीणों की ओर से मुखिया ने रेलवे के प्रवर वाणिज्य निरीक्षक को पत्र भेज कर दी सूचना संसारपुर रेलवे ढाला पर जल्द हॉल्ट निर्माण पर ग्रामीणों ने दिया जोर प्रतिनिधि, खगड़िया. संसारपुर रेलवे ढाला पर हॉल्ट निर्माण के लिए ग्रामीणों ने हर सहयोग देने का एलान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 9:26 PM

हॉल्ट निर्माण में श्रमदान पर ग्रामीणों ने भरी हामी ग्रामीणों की ओर से मुखिया ने रेलवे के प्रवर वाणिज्य निरीक्षक को पत्र भेज कर दी सूचना संसारपुर रेलवे ढाला पर जल्द हॉल्ट निर्माण पर ग्रामीणों ने दिया जोर प्रतिनिधि, खगड़िया. संसारपुर रेलवे ढाला पर हॉल्ट निर्माण के लिए ग्रामीणों ने हर सहयोग देने का एलान किया है. ग्रामीणों के साथ बैठक के बाद हॉल्ट निर्माण में श्रमदान सहित आवश्यक सहयोग का आश्वासन भरा पत्र रेलवे के अधिकारी को भेजा गया है. बता दें कि संसारपुर रेलवे ढाला पर वर्षों से हॉल्ट निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है. बीते दिनों ट्रेन व बाइक सवार की टक्कर में एक बालक की मौत सहित अन्य के घायल होने के बाद मांग जोर पकड़ने लगी थी. इसके बाद संसारपुर के अलावा रॉको, चन्दरनगर, माड़र उत्तरी व दक्षिणी, रसौंक, अमनी पंचायत के लोगों ने आमसभा कर हॉल्ट निर्माण पर जोर दिया था. संसारपुर के मुखिया रामविलास महतो ने बताया कि रेलवे अधिकारी को भेजे गये पत्र में जल्द ही आवश्यक दिशा निर्देश देकर हॉल्ट निर्माण कार्य पूरा करने का अनुरोध किया गया है. गौड़ा शक्ति पंचायत की मुखिया दुर्गा देवी ने कहा कि संसारपुर रेलवे ढाला पर हॉल्ट निर्माण काफी जरूरी है. रॉको ग्राम पंचायत के मुखिया राजीव नंदन वर्मा, मुखिया संघ के जिला सचिव डॉ लाल बाबू ने भी कहा कि हॉल्ट निर्माण के लिए पंचायतवासी हर कदम उठाने को तैयार हैं. वहीं रसौंक ग्राम पंचायत के मुखिया शाहनवाज फरीदी ने भी जल्द से जल्द हॉल्ट निर्माण पर जोर देते हुए पंचायतवासियों की ओर से सहमति पत्र सौंपा है. अमनी के मुखिया प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि हॉल्ट निर्माण के लिए पंचायतवासी हर कदम पर रेल प्रशासन का साथ देने को तैयार हैं.

Next Article

Exit mobile version