वद्यिार्थियों ने किया स्कूल में हंगामा

विद्यार्थियों ने किया स्कूल में हंगामा फोटो है 13 में कैप्सन- हंगामा करते छात्र-छात्राएंप्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के मध्य विद्यालय ददरौजा में स्कूली व्यवस्था से नाराज छात्र- छात्राओं ने शुक्रवार को स्कूल में जम कर हंगामा मचाया. इससे स्कूल में कई घंटों तक पठन पाठन ठप रहा. जब निर्धारित समय पर विद्यार्थी स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 9:59 PM

विद्यार्थियों ने किया स्कूल में हंगामा फोटो है 13 में कैप्सन- हंगामा करते छात्र-छात्राएंप्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के मध्य विद्यालय ददरौजा में स्कूली व्यवस्था से नाराज छात्र- छात्राओं ने शुक्रवार को स्कूल में जम कर हंगामा मचाया. इससे स्कूल में कई घंटों तक पठन पाठन ठप रहा. जब निर्धारित समय पर विद्यार्थी स्कूल पहुंचे, तो वहां पठन-पाठन के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. स्कूल में बारी-बारी से शिक्षक आकर अपनी हाजिरी बनाकर स्कूल से बाहर जा रहे थे. इससे नाराज छात्र-छात्राएं गोलबंद होकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा कर दिये. हंगामा मचा रहे विद्यार्थी विगत दो वित्तीय वर्षों से छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि का वितरण नहीं किये जाने, स्कूलों में समुचित पठन पाठन का नहीं होने, एचएम के स्कूल से प्राय: गायब रहने के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उनका कहना था कि स्कूल में मेनू के मुताबिक एमडीएम नहीं बनता है. हंगामे के कारण स्कूल में पठन पाठन बाधित रहा. हालांकि ग्रमीणों के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version