युधष्ठिरि भी नहीं लिख पाये आठवीं क्लास के बच्चे
युधिष्ठिर भी नहीं लिख पाये आठवीं क्लास के बच्चे बीडीओ के निरीक्षण के दौरान सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की खुली पोल मध्य विद्यालय माड़र के निरीक्षण के दौरान कड़वा सच आया सामनेप्रतिनिधि, खगड़ियाआखिरकार सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन का कड़वा सच सामने आ ही गया. दूर-दराज के स्कूलों की छोड़िये, यहां तो सदर प्रखंड में भी […]
युधिष्ठिर भी नहीं लिख पाये आठवीं क्लास के बच्चे बीडीओ के निरीक्षण के दौरान सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की खुली पोल मध्य विद्यालय माड़र के निरीक्षण के दौरान कड़वा सच आया सामनेप्रतिनिधि, खगड़ियाआखिरकार सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन का कड़वा सच सामने आ ही गया. दूर-दराज के स्कूलों की छोड़िये, यहां तो सदर प्रखंड में भी स्थिति कुछ ठीक-ठाक नहीं है. शुक्रवार को मध्य विद्यालय माड़र में जो कड़वा सच सामने आया, वह सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन की व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है. हालांकि खगड़िया के बीडीओ रवि रंजन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सामने आये सच से संबंधित रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी. स्कूल के निरीक्षण के दौरान बीडीओ रवि रंजन ने विद्यार्थियों से कई सवाल किये. इनमें से कुछ का सही जवाब मिला, तो कई गलत. उस वक्त बीडीओ भी भौचक्क रह गये जब आठवीं क्लास के बच्चे को युधिष्ठिर लिखने को कहा गया. आठवीं क्लास में मौजूद करीब 40 बच्चों में से कोई भी युधिष्ठिर का नहीं लिख पाया. इस पर बीडीओ ने नाराजगी जताते हुए प्रधान शिक्षक को पठन-पाठन व्यवस्था में सुधार लाने की ताकीद की. —————–