राजस्व वसूली में लाएं तेजी : डीएम
खगड़िया: विभिन्न विभागों के अधिकारियों को वर्ष 2015-16 के राजस्व लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश शुक्रवार को डीएम साकेत कुमार ने दिया है. समाहरणालय सभागार में आयोजित राजस्व की बैठक में शुक्रवार को डीएम ने सीओ को ऑपरेशन दखल दहानी, लगान वसूली करने का निर्देश दिया, ताकि लक्ष्य को पूरा किया जा सके. डीएम […]
खगड़िया: विभिन्न विभागों के अधिकारियों को वर्ष 2015-16 के राजस्व लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश शुक्रवार को डीएम साकेत कुमार ने दिया है. समाहरणालय सभागार में आयोजित राजस्व की बैठक में शुक्रवार को डीएम ने सीओ को ऑपरेशन दखल दहानी, लगान वसूली करने का निर्देश दिया, ताकि लक्ष्य को पूरा किया जा सके.
डीएम ने अंचलवार वसूली की समीक्षा की तथा निर्गत परचा, दखल दहानी के अलावा लंबित वादों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मानसी अंचल के कर्मी द्वारा मुहर लगाने के नाम पर पांच रुपये की मांग पर भूमि सुधार उप समाहर्ता आेम प्रकाश महतो को जांच करने का निर्देश डीएम ने दिया. उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाये जाने पर उक्त कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
मौके पर एडीएम मुनिलाल जमादार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दुर्गा नंद झा, मुकेश कुमार सिन्हा, डीसीएलआर ओम प्रकाश महतो, राजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.