आधार कार्ड पंजीकरण में लापरवाही, तो होगी कार्रवाई : डीएम

आधार कार्ड पंजीकरण में लापरवाही, तो होगी कार्रवाई : डीएम फोटो है 9 व 10 मेंकैप्सन- समीक्षा करते डीएम, डीडीसी व उपस्थित सीडीपीओ.जिले में 0 से 4 वर्ष की उम्र तक के बच्चों की संख्या दो लाख 313055 से 17 वर्ष उम्र तक की संख्या 1 लाख 7443718 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग की संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 10:26 PM

आधार कार्ड पंजीकरण में लापरवाही, तो होगी कार्रवाई : डीएम फोटो है 9 व 10 मेंकैप्सन- समीक्षा करते डीएम, डीडीसी व उपस्थित सीडीपीओ.जिले में 0 से 4 वर्ष की उम्र तक के बच्चों की संख्या दो लाख 313055 से 17 वर्ष उम्र तक की संख्या 1 लाख 7443718 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग की संख्या 8 लाख 61730 चौथम प्रखंड की स्थिति दयनीय, जबकि परबत्ता अव्वल प्रतिनिधि, खगड़ियाआधार कार्ड पंजीकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा नहीं करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें शनिवार को समाहरणालय सभागार में आइसीडीएस की बैठक में जिलाधिकारी साकेत कुमार ने कहीं. डीएम ने आधार पंजीकरण की स्थिति की समीक्षा के दौरान जिले में मात्र 48 प्रतिशत उपलब्धि होने पर नाराजगी व्यक्त की. राज्य का औसतन लक्ष्य 56 प्रतिशत है, लेकिन जिले में सबसे कम आधार पंजीकरण होने पर डीएम ने सीडीपीओ को हिदायत दी. वहीं दैनिक प्रतिवेदन की समीक्षा करने का दायित्व उपविकास आयुक्त को सौंपा. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के आधार पर आधार कार्ड पंजीकरण का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है. बैठक में सिविल सर्जन रास बिहारी सिंह, डीडीसी, डीपीओ सियाराम सिंह, डीपीआरओ कमल सिंह तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षिका उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version