नौकरी के नाम पर 28 हजार ठगी
नौकरी के नाम पर 28 हजार ठगी बेलदौर. चक्रमणियां निवासी प्रेम कुमार ने डीएम को आवेदन देकर रुपये ठगी कर लिए जाने का आरोप लगाया है. आवेदक ने मोरकाही थाना के माड़र निवासी सह साक्षर भारत कार्यक्रम के वरीय प्रेरक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने एनएसडीटी के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के पद पर […]
नौकरी के नाम पर 28 हजार ठगी बेलदौर. चक्रमणियां निवासी प्रेम कुमार ने डीएम को आवेदन देकर रुपये ठगी कर लिए जाने का आरोप लगाया है. आवेदक ने मोरकाही थाना के माड़र निवासी सह साक्षर भारत कार्यक्रम के वरीय प्रेरक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने एनएसडीटी के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के पद पर बहाल कर दिये जाने का आश्वासन देकर 28 हजार रुपये एक वर्ष पूर्व ठग लिया था.