गोगरी में ऑटो पलटने से अधेड़ की मौत

गोगरी में ऑटो पलटने से अधेड़ की मौत फोटो कैप्सन-13 में – मृत मोजिवउद्दीन को देखने उमड़ी भीड़14 में – घटना का जायजा लेते एसडीओ15 में – विलाप करते मृत मोजिवउद्दीन के भाई16 में – वाहनों की जांच करते एसडीओ थाना क्षेत्र के कौआकोल के समीप अहले सुबह हुई दुर्घटनामौका पाकर चालक ऑटो लेकर फरार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 9:57 PM

गोगरी में ऑटो पलटने से अधेड़ की मौत फोटो कैप्सन-13 में – मृत मोजिवउद्दीन को देखने उमड़ी भीड़14 में – घटना का जायजा लेते एसडीओ15 में – विलाप करते मृत मोजिवउद्दीन के भाई16 में – वाहनों की जांच करते एसडीओ थाना क्षेत्र के कौआकोल के समीप अहले सुबह हुई दुर्घटनामौका पाकर चालक ऑटो लेकर फरार, पुलिस कर रही तलाशपरिजनों ने अगुवानी-महेशखूंट पथ को किया जामप्रतिनिधि, गोगरीथाना क्षेत्र के कौआकोल के समीप रविवार की अहले सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गये. थाना क्षेत्र के कौवाकोल के समीप सैनिक स्कूल के पास सुबह करीब चार बजे ऑटो कौआ कोल के समीप पलट गयी. ऑटो पर सवार उसरी नया टोला निवासी मोहम्मद मौजिवउद्दीन (45) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है ऑटो गोगरी शिव मंदिर के पास से चली. रजिस्ट्री चौक पर मौजिवउद्दीन ऑटो में सवार हुए. जैसे ही ऑटो कौवाकोल सैनिक स्कूल के पास पहुंचा, तभी घने कोहरे के कारण चालक ने ऑटो से नियंत्रण खो दिया और ऑटो पलट गया और कुछ दूर घिसटता रहा. ऑटो पर सवार मौजिवउद्दीन के सिर में गंभीर चोट लगी. वहीं ऑटो चालक मौके से ऑटो लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर एसडीओ संतोष कुमार, डीएसपी राजन कुमार सिन्हा, सीओ चंदन कुमार, थानाध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र मौके पर पहुंचे. पुलिस ऑटो की तलाश कर रही है. सड़क पर उतरे आक्रोशित परिजनउधर, मौत के बाद परिजनों ने मृत युवक के शव को सड़क पर रख कर अगुवानी-महेशखूंट पथ को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिये. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ऑटो चालक भागने में सफल हो गया. पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया की जल्द ही ऑटो और चालक पुलिस की गिरफ्त में होंगे. ऑटो चालक की तलाश में जूटी पुलिस घटना के बाद एसडीओ और डीएसपी ने बस स्टैंड पर दुर्घटनाग्रस्त ऑटो व चालक की खोजबीन की. इस दौरान उन्होंने गोगरी और महेशखूंट के कई ऑटो की जांच की. सड़क हादसे के बाद एसडीओ ने सड़क पर चले रहे कई ऑटो की जांच की. जांच के दौरान कई ओवरलोड ऑटो को जब्त किया गया. एसडीओ ने कार्रवाई करते हुए छह वाहनों को सीज कर दिया.

Next Article

Exit mobile version