नगर परिषद में रहने वाले 491 लोगों को मिलेगा शौचालय

नगर परिषद में रहने वाले 491 लोगों को मिलेगा शौचालय शौचालन निर्माण के लिए 19 दिसंबर को लगाया जायेगा शिविर1255 लोगों ने किया शौचालय निर्माण के लिए आवेदनखगडि़या. नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोगों का सपना अब साकार होने लगा है.स्वच्छ एवं सुंदर खगडि़या बनाने के उद्देश्य से नगर परिषद ने 491 लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 10:13 PM

नगर परिषद में रहने वाले 491 लोगों को मिलेगा शौचालय शौचालन निर्माण के लिए 19 दिसंबर को लगाया जायेगा शिविर1255 लोगों ने किया शौचालय निर्माण के लिए आवेदनखगडि़या. नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोगों का सपना अब साकार होने लगा है.स्वच्छ एवं सुंदर खगडि़या बनाने के उद्देश्य से नगर परिषद ने 491 लोगों के बीच शौचालय निर्माण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए 1255 लोगों ने आवेदन किया है. प्रथम चरण में 335 आवेदन को ऑनलाइन वेबसाइट अपलोड किया गया है. जिसमें से 110 लाभार्थियों का आवेदन विभागीय निर्देशानुसार उचित पाया गया है. उनके नाम से कार्यादेश तैयार किया गया है. शेष आवेदक के आवेदन की जांच की जा रही है. श्री मति पूनम ने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए लाभार्थियों से शर्त की गयी है कि फोटोग्राफी वाले निर्धारित स्थल पर ही शौचालय का निर्माण करायेंगे जायेंगे . उन्होंने ने बताया कि शौचालय निर्माण के नींव खुदाई के बाद लाभार्थी के खाते में प्रथम किस्त की राशि 7500 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से दी जायेगी. द्वितीय किस्त की राशि पूर्ण होने के बाद दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version