गोगरी पीएचसी प्रभारी को हटाने की मांग
गोगरी पीएचसी प्रभारी को हटाने की मांग महेशखूंट. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को हुई. बैठक में भाग ले रहे संघ के सदस्यों ने गोगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किये जा रहे असंसदीय भाषा के प्रयोग की निंदा की. बैठक में भाग ले रहे संघ के […]
गोगरी पीएचसी प्रभारी को हटाने की मांग महेशखूंट. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को हुई. बैठक में भाग ले रहे संघ के सदस्यों ने गोगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किये जा रहे असंसदीय भाषा के प्रयोग की निंदा की. बैठक में भाग ले रहे संघ के सुनिता कुमारी, रेणु, मंजु,वंदना, उर्मिला, सुलोचना, अनिता, कृष्णा कुमार आदि ने कहा कि पीएचसी प्रभारी द्वारा कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है. यदि समय रहते उन्हें हटाया नहीं गया, तो स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. वहीं गोगरी में स्वास्थ्य विभाग की गिरती व्यवस्था को देख कर जनप्रतिनिधियों ने चिकित्सा प्रभारी के स्थानांतरण की मांग की है. जदयू युवा के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया ने बताया कि जब से वे प्रभारी बने हैं तब से स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध लगे आरोप की चर्चा करते हुए उन्हें स्थानांतरित करने की मांग की है. बीस सूत्री सदस्य राजेश कुमार सिंह ने भी चिकित्सा प्रभारी के स्थानांतरण की मांग की है.