चुकती में चाकू घोंप युवक की हत्या
चुकती में चाकू घोंप युवक की हत्या सुबह मां जगाने गयी, तो बिस्तर पर मृत अवस्था में मिलापुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कारणों की हो रही छानबीनफोटो है 17 मेंकैप्सन- विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, मानसीथानाक्षेत्र के पश्चिमी ठाठा पंचायत के चुकती गांव के सहनी टोला में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने […]
चुकती में चाकू घोंप युवक की हत्या सुबह मां जगाने गयी, तो बिस्तर पर मृत अवस्था में मिलापुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कारणों की हो रही छानबीनफोटो है 17 मेंकैप्सन- विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, मानसीथानाक्षेत्र के पश्चिमी ठाठा पंचायत के चुकती गांव के सहनी टोला में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी . झाटो राय का पुत्र मंटुन राय (32) सुबह बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला. मंटुन की मां प्रेमा देवी ने बताया कि अहले सुबह वह पुत्र को जगाने आयी, तो वह अपने बिस्तर पर मृत पड़ा था. मां की चीत्कार सुन आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी. युवक की हत्या चाकू घोंप कर की गयी है. युवक की हत्या से गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है युवक शांत प्रवृत्ति का था. गाव में युवक से किसी की दुश्मनी नहीं थी. इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आरके रमण दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. घटना किन कारणों से हुई इसकी छानबीन की जा रही है.