प्रमाणपत्रों की जांच करने पहुंची निगरानी टीम

प्रमाणपत्रों की जांच करने पहुंची निगरानी टीममामला प्राथमिक विद्यालय नवादा पूर्वी टोला काशिक्षिका के आग्रह पर शुक्रवार को टीम प्रमाणपत्रों की करेगी जांचशिक्षिका के साथ उनके पुत्र, पुत्रवधू व पुत्री के प्रमाणपत्रों की होगी जांचफोटो है 18 मेंकैप्सन- जांच करती निगरानी की टीम. प्रतिनिधि, चौथमप्रखंड के नवादा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय नवादा पूर्वी टोला की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 9:57 PM

प्रमाणपत्रों की जांच करने पहुंची निगरानी टीममामला प्राथमिक विद्यालय नवादा पूर्वी टोला काशिक्षिका के आग्रह पर शुक्रवार को टीम प्रमाणपत्रों की करेगी जांचशिक्षिका के साथ उनके पुत्र, पुत्रवधू व पुत्री के प्रमाणपत्रों की होगी जांचफोटो है 18 मेंकैप्सन- जांच करती निगरानी की टीम. प्रतिनिधि, चौथमप्रखंड के नवादा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय नवादा पूर्वी टोला की शिक्षिका क्रांति देवी के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच निगरानी की टीम ने किया. हालांकि शिक्षिका तत्क्षण शैक्षणिक प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करा सकीं. निगरानी टीम के पुलिस निरीक्षक कन्हैया लाल ने प्रधानाध्यापिका के अनुरोध पर शुक्रवार को खगड़िया में शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा उनके पुत्र एवं पुत्री समेत पुत्रवधू के शैक्षणिक प्रमाण पत्र को दिखाने का निर्देश दिया. सूत्रों के अनुसार, शिक्षिका क्रांति देवी के नियोजन में इंटर कला एवं इंटर साइंस दोनों का प्रमाण पत्र दिया गया था. नियोजन के समय आइएससी का प्रमाण पत्र एवं इंटर आर्ट्स का प्रवेश पत्र जमा किया गया था. टीम बीआरसी पहुंची और बीइओ से उक्त शिक्षिका, उनके पुत्र-पुत्री व पुत्रवधू का शैक्षणिक प्रमाण पत्र कैंप में दिखाने का निर्देश दिया. बीइओ राम कुमार सिंह ने कहा कि बुधवार की शाम तक प्रमाण पत्र जमा कर दिया जायेगा. उधर, निगरानी टीम के पुलिस निरीक्षक ने मध्य विद्यालय छोटी तेलौंछ में नियोजित शिक्षिका अनिता कुमारी के विरुद्ध चौथम थाने में मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version