दिनदहाड़े चार जगहों पर लूट, जाम
शंकरपुर : थाना क्षेत्र के हरिराहा के एक मवेशी व्यवसायी के साथ बुधवार की अहले सुबह हथियार बंद अपराधियों ने बसंतपुर व मधैली के बीच बड़ी नहर के पुल पर रोक कर 42 हजार रुपये लूट लिया. जानकारी के अनुसार हरीराहा निवासी मो अफरोज आलम बकरी खरीद-बिक्री करने के लिए अपने घर से बड़ी नहर […]
शंकरपुर : थाना क्षेत्र के हरिराहा के एक मवेशी व्यवसायी के साथ बुधवार की अहले सुबह हथियार बंद अपराधियों ने बसंतपुर व मधैली के बीच बड़ी नहर के पुल पर रोक कर 42 हजार रुपये लूट लिया. जानकारी के अनुसार हरीराहा निवासी मो अफरोज आलम बकरी खरीद-बिक्री करने के लिए अपने घर से बड़ी नहर होते हुए बसंतपुर की ओर जा रहा था.
इस दौरान सुबह के करीब दस बजे मधैली और बसंतपुर के बीच में बड़ी नहर पर बने पुल के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन हथियार बंद अपराधियों ने हथियार के बल पर मो अफरोज आलम से 42 हजार रुपये लूट कर मधैली साइफन की ओर फरार हो गये. घटना के शिकार अफरोज ने मधैली साइफन पर पहुंच कर वहां मौजूद दुकानदारों व अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी.
सूचना पर मौके पर उपस्थित लोगों ने अपराधी का पीछा किया. कल्हुआ गांव के पास अपराधियों ने पिछा कर रहे ग्रामीण हरीराहा निवासी बिनोद सरदार पर हथियार तान दिया व लगातार तीन गोलियां चलाई.