न्यायालय के आदेश की हो रही है अनदेखी

न्यायालय के आदेश की हो रही है अनदेखी जनता दरबार में मामला आया सामनेप्रतिनिधि, खगड़िया न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा है. न्यायालय के आदेश का कोई और नहीं बल्कि सरकारी लोक सेवक ही पालन नहीं कर रहे है. गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में ऐसे ही कुछ मामले सामने आये है. चौथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 9:15 PM

न्यायालय के आदेश की हो रही है अनदेखी जनता दरबार में मामला आया सामनेप्रतिनिधि, खगड़िया न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा है. न्यायालय के आदेश का कोई और नहीं बल्कि सरकारी लोक सेवक ही पालन नहीं कर रहे है. गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में ऐसे ही कुछ मामले सामने आये है. चौथम प्रखंड के तेलौछ पंचायत निवासी कपिल देव तांती ने डीएम को आवेदन देकर चौथम सीओ द्वारा जमीन की मापी नहीं करने की शिकायत की . दिये आवेदन में श्री तांती ने डीएम को बताया कि भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय के आदेश को 8 माह बीत गये है. लेकिन अब तक उनके जमीन की मापी नहीं करायी गयी है. इसी तरह सदर अंचल के माड़र दक्षिण पंचायत निवासी मो हुमायुं ने भी कहा कि भूमि विवाद निराकरण अधिनियम 2009 के तहत भूमि सुधार उपसमाहर्ता द्वारा 20 फरवरी 2015 के जारी आदेश का अनुपालन थाना नहीं किया जा रहा है. इनका कहना था कि न्यायालय का आदेश इनके पक्ष में था लेकिन पुलिस विपक्षी लोगों को जमीन पर जाने से नहीं रोक रही है. जनता दरबार में आए कुर्बन निवासी हेमन मंडल ने राजस्व कर्मचारी गोपाल मिश्र द्वारा जमीन का लगान रसीद नहीं काटने की शिकायत की.जनता दरबार में जमीन विवाद सहित अन्य मामलों से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए. सभी शिकायत पत्रों पर जांच के आदेश दिये गये. जनता दरबार में एडीएम मुनीलाल जमादार, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, डीएसओ डीएन झा, डीसीएलआर ओम प्रकाश महतो, वरीय उपसमाहर्ता सुधीर कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, डीपीआरओ कमल सिंह, एलडीएम संजय चटराज आदि अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version