मना रानी सती दादी विवाह उत्सव

खगड़िया: मारवाड़ी युवा मंच मिड टाउन स्थानीय शाखा द्वारा रानी सती दादी मंदिर परिसर में श्री श्री 108 रानी सती दादी का विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया. उत्सव के अवसर पर दादी को सजाया गया. दादी का भव्य श्रंगार किया गया. मिड टाउन की सदस्या व समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 3:04 AM

खगड़िया: मारवाड़ी युवा मंच मिड टाउन स्थानीय शाखा द्वारा रानी सती दादी मंदिर परिसर में श्री श्री 108 रानी सती दादी का विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया. उत्सव के अवसर पर दादी को सजाया गया. दादी का भव्य श्रंगार किया गया. मिड टाउन की सदस्या व समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. रानी सती दादी जी का मंगल पाठ व भजन कीर्तन किया गया. बेंगलुरु से आयी प्रभा देवी शर्मा द्वारा किये गये भजन ओढ़े चुनरी तूने मुङो बुलाया सुन श्रोता भाव-विभोर हो गये. शाखा अध्यक्ष अरुणा बाजेसरिया ने बताया कि आज का दिन बहुत शुभ है. सभी महिलाएं अपने-अपने घरों से विभिन्न तरह की मिठाइयां लायीं व दादी को भोग लगाया. महिलाओं ने लाल चूड़ी, साड़ी, चुनर ओढ़ कर मंगल गान गाया. उत्सव में मुख्य यजमान की भूमिका प्रमोद बाजोरिया, संगीता बाजोरिया, रंजीता केडिया, अर्चना भीमसारिया, पूनम केडिया, नीलम केडिया, मीरा गोइनका, शालू तुल्सयान, निर्मला गोयल, वीणा तुलस्यान, शैली गोयल, मंजू फोगला, लीला खेतान, उर्मिला केडिया, सरला बजाज, शोभा डोकानिया, सुलोचना देवी, राशि तुलस्यान, नीलम केडिया, बबिता अग्रवाल आदि ने निभायी.

Next Article

Exit mobile version