बमकांड का आरोपी गिरफ्तार
बमकांड का आरोपी गिरफ्तार गोगरी. गोगरी थाना से सटे कबाड़ी के दुकान में बीते 16 सितम्बर को हुए जबरदस्त बम धमाके में नामजद आरोपी बबलू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बम कांड में गोगरी के पूर्व उप प्रमुख के पति और बौरना के ग्रामीण डाकपाल जख्मी हो गये […]
बमकांड का आरोपी गिरफ्तार गोगरी. गोगरी थाना से सटे कबाड़ी के दुकान में बीते 16 सितम्बर को हुए जबरदस्त बम धमाके में नामजद आरोपी बबलू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बम कांड में गोगरी के पूर्व उप प्रमुख के पति और बौरना के ग्रामीण डाकपाल जख्मी हो गये थे. गोगरी थाना प्रभारी सतीशचन्द्र मिश्र ने बताया की इसकी तलाश महीनों से पुलिस को थी. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान बबलू पुलिस के हत्थे चढ़ा.