लोगों को लुभा रही तिलकुट की सोंधी खुशबू
लोगों को लुभा रही तिलकुट की सोंधी खुशबू फोटो है 7 मेंकैप्सन- तिलकुट बनाते कारीगर खगड़िया. मकर संक्रांति आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. मकर संक्रांति आगमन को लेकर शहर के चौक-चौराहों पर तिलकुट की दुकानें सज गयी हैं. मकर संक्रांति के महीने भर पहले से ही जिले में तिलकुट की सोंधी महक […]
लोगों को लुभा रही तिलकुट की सोंधी खुशबू फोटो है 7 मेंकैप्सन- तिलकुट बनाते कारीगर खगड़िया. मकर संक्रांति आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. मकर संक्रांति आगमन को लेकर शहर के चौक-चौराहों पर तिलकुट की दुकानें सज गयी हैं. मकर संक्रांति के महीने भर पहले से ही जिले में तिलकुट की सोंधी महक लोगों को लुभा रही है. तिलकुट के स्वाद का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोग इसे संदेश के रूप में लेकर परिवार वाले के यहां जाते हैं. बाजार में तिलकुट बिक्री शुरू होते ही लोग मिठाई के बदले तिलकुट की मांग ज्यदा करते हैं. मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी के एक.डेढ़ महीने पहले से ही यहां तिलकुट बनना आरंभ हो गया है. हाथ से कूटकर तैयार किए जाने वाले तिलकुट का स्वाद लोगों को दिवाना बना रहा है. अभी से ही ग्राहकों की भीड़ तिलकुट दुकानदारों पर देखी जा रही है.पंडितों ने बताया कि हिंदू मान्यता के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी को तिल की वस्तु दान देने और खाने से पुण्य की प्राप्ति होती है. इसी मान्यता को लेकर जिले में मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट का कारोबार काफी फल फूल रहा है.