profilePicture

महिला ब्रिगेड ने निकाला जुलूस

महिला ब्रिगेड ने निकाला जुलूस शराबबंदी की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए महिला ब्रिगेड की कार्यकर्ताओं ने लगाये नारे फोटो है कैप्सन- रंग गुलाल एवं ढोलक झाल के साथ जुलूस में शामिल महिलाएं प्रतिनिधि, खगड़ियामुख्यमंत्री द्वारा एक अप्रैल से शराब बंदी कानून लागू किये जाने की घोषणा का महिला ब्रिगेड ने स्वागत किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 10:20 PM

महिला ब्रिगेड ने निकाला जुलूस शराबबंदी की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए महिला ब्रिगेड की कार्यकर्ताओं ने लगाये नारे फोटो है कैप्सन- रंग गुलाल एवं ढोलक झाल के साथ जुलूस में शामिल महिलाएं प्रतिनिधि, खगड़ियामुख्यमंत्री द्वारा एक अप्रैल से शराब बंदी कानून लागू किये जाने की घोषणा का महिला ब्रिगेड ने स्वागत किया है. शराब बंदी की घोषणा के समर्थन में गुरुवार को ब्रिगेड की सदस्यों ने इसे संघ की जीत बताते हुए शहर में जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार किया. रैली में महिला ब्रिगेड की सदस्यों ने ढोल बाजे के साथ साथ रंग गुलाल भी उड़ाये. ब्रिगेड की संयोजिका संजू देवी ने बताया कि शराबबंदी के लिये वर्षों से महिला ब्रिगेड संघर्षरत है. इस दौरान ब्रिगेड के संस्थापक को कई बार जेल भी जाना पड़ा. शराब माफियाओं के यातना के बाद भी शराबबंदी के लिये आंदोलन जारी रहा. इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आगामी एक अप्रैल से शराबबंदी की घोषणा को महिला ब्रिगेड ने संघर्ष की जीत बताया है. ब्रिगेड की संयोजिका ने इसके लिये लालू-नीतीश को धन्यवाद दिया है.इससे पूर्व शहर में निकाला गया जुलूस रेडक्रास से निकलकर कचहरी रोड, परमानंदपुर, संसारपुर आदि गांव का भ्रमण किया. इस दौरान महिला ब्रिगेड के संस्थापक दिलीप कुमार सिन्हा, जुझारू नेत्री रूबी कुमारी के समर्थन मंे नारे भी लगाये गये. इस मौके पर मैती, कुसुम, अम्बुजा, सोनी, सुनीता, तामीस, मंगली देवी, पूजा देवी, अनार देवी सहित बड़ी संख्या में महिला ब्रिगेड की सदस्य मौजूद रहीं.

Next Article

Exit mobile version