विद्युत उपकेंद्र के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश

विद्युत उपकेंद्र के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के भरसो पंचायत अंतर्गत भरसो गांव के निकट दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत बनने वाले विद्युत उपकेन्द्र के बनने की कार्यवाई अब आगे बढना प्रारंभ हो गया है. इसके लिये भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में पहल भी शुरू हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 9:14 PM

विद्युत उपकेंद्र के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के भरसो पंचायत अंतर्गत भरसो गांव के निकट दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत बनने वाले विद्युत उपकेन्द्र के बनने की कार्यवाई अब आगे बढना प्रारंभ हो गया है. इसके लिये भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में पहल भी शुरू हो गयी है. जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचल अधिकारियों को पत्र भेजकर 60 मीटर लंबा व 40 मीटर चौड़ा भूखंड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस योजना के तहत जिले के पांच प्रखंडों में 33/11 के वी का विद्युत शक्ति उपकेन्द्र बनाये जाने का प्रस्ताव है. इसमें परबत्ता के अलावा बेलदौर के बलैठा,चौथम के हरदिया,गोगरी के मैरा तथा खगड़िया के ओलापुर में सब स्टेशन बनाये जाने की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने अगस्त माह में ही भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह करने का पत्र लिखा था. डीएम कार्यालय ने अंचल कार्यालय को इससे समय पर अवगत करा दिया था. हालांकि तीन माह बीत जाने के बावजूद इसमें किसी प्रकार की प्रगति होने की कोई सूचना नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version