बीएसएनएल सेवा से आम लोग है परेशान

बीएसएनएल सेवा से आम लोग है परेशान सिमराही. राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के बीएसएनएल कंपनी के अधिकारियों की मनमाने रवैया का खामियाजा उपभोक्ताओं को बीते एक पखवारे से नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण उपभोक्ता अन्य कंपनियों का सिम कार्ड लेने को विवश हैं. बीएसएनएल उपभोक्ताओं की माने तो उनके अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 9:47 PM

बीएसएनएल सेवा से आम लोग है परेशान सिमराही. राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के बीएसएनएल कंपनी के अधिकारियों की मनमाने रवैया का खामियाजा उपभोक्ताओं को बीते एक पखवारे से नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण उपभोक्ता अन्य कंपनियों का सिम कार्ड लेने को विवश हैं. बीएसएनएल उपभोक्ताओं की माने तो उनके अनुसार एक तो फोन लगता नहीं है .काफी मशक्कत के बाद लग भी जाय तो आपस में बातचीत संभव ही नही हो पाता है. उपभोक्ता बताते हैं कि एक समय ऐसा था जब बीएसएनएल से बात करना और फोन के उपयोग करने वालों की गिनती भीआईपी में की जाती थीं. लेकिन कंपनी के मनमानी रवैया से तंग आ कर इस कंपनी के सिम को हटाने पर विवश हो रहे हैं. विदित हो कि सरकारी कर्मी हो या फिर अधिकारियों को सरकार के तरफ से बीएसएनएल सिम ही मुहैया कराया गया है. लेकिन नेट वर्किंग में व्यापक गड़बड़ी रहने के कारण लोगों को संपर्क साधने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version