छात्र-छात्राओं के बीच चेक वितरित

छात्र-छात्राओं के बीच चेक वितरित फोटो है 8 मेंकैप्सन- छात्रवृत्ति प्राप्त करती छात्रा. खगडि़या. मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति के तहत जिले के विभिन्न उच्च विद्यालय तथा कॉलेज में मैट्रिक प्रथम एवं द्वितीय तथा इंटर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होने वाले 3223 छात्र छात्राओं के बीच शिविर के माध्यम से चेक वितरण किया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 9:47 PM

छात्र-छात्राओं के बीच चेक वितरित फोटो है 8 मेंकैप्सन- छात्रवृत्ति प्राप्त करती छात्रा. खगडि़या. मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति के तहत जिले के विभिन्न उच्च विद्यालय तथा कॉलेज में मैट्रिक प्रथम एवं द्वितीय तथा इंटर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होने वाले 3223 छात्र छात्राओं के बीच शिविर के माध्यम से चेक वितरण किया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी किशोर कुमार मिश्र ने बताया कि मैट्रिक प्रथम श्रेणी के पास करने वाले 2050 बीसी वन के छात्राओं के बीच 10 – 10 हजार रुपये का चेक वितरण किया गया. एससी एवं बीसी टू के 909 छात्रों के बीच 10 – 10 हजार रुपये का चेक वितरण किया गया. इंटर में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से पास करने वाले एससी छात्राओं के बीच 15 हजार एवं 10 -10 हजार रुपये का चेक दिया गया. उन्होंने बताया कि सभी छात्र /छात्राओं को मेधा सूची के अनुसार चेक का वितरण यिका गया. उन्होंने बताया कि शिविर में उपस्थित नहीं होने वाले छात्र छात्राओं को चेक वितरण के लिए सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार का समय निर्धारित किया गया है. मौके पर मानसी, चौथम, परबत्ता, अलौली, खगड़िया, बेलदौर, गोगरी के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version