पंचायत चुनाव को ले मतदाता सूची को किया जा रहा है अपडेट

पंचायत चुनाव को ले मतदाता सूची को किया जा रहा है अपडेट परबत्ता. प्रखंड में आगामी पंचायत आम चुनाव 2016 की तैयारी के मद्देनजर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके तहत मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षकों की देख रेख में कर्मचारियों ने इस कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 9:33 PM

पंचायत चुनाव को ले मतदाता सूची को किया जा रहा है अपडेट परबत्ता. प्रखंड में आगामी पंचायत आम चुनाव 2016 की तैयारी के मद्देनजर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके तहत मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षकों की देख रेख में कर्मचारियों ने इस कार्य को शुरू कर दिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेश के अनुसार बीईओ अखिलेश कुमार यादव को माधवपुर,जोरावरपुर तथा कबेला,बीएओ श्रवण कुमार को दरियापुर भेलवा, पिपरा लतीफ तथा देवरी,बीसीओ राजीव रंजन को वैसा,सौढ उत्तरी तथा सौढ दक्षिणी, बी सी ओ विभीषण कुमार को महदीपुर,बन्देहरा तथा खजरैठा,जेई संजय कुमार को कोलवारा,भरसो तथा लगार, एम ओ मनजीत महेश्वरी को कुल्हरिया,गोविंदपुर तथा परबत्ता,जेई संजय कुमार को रामपुर उर्फ रहीमपुर,तेमथा करारी,खीराडीह तथा सियादतपुर अगुवानी का पर्यवेक्षक बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version