वद्यिालयों में मरम्मत मद की राशि आयी

विद्यालयों में मरम्मत मद की राशि आयीपरबत्ता. प्रखंड के सभी प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों को सर्व शिक्षा अभियान की तरफ से मरम्मत मद में राशि भेजी गयी है. सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह के पत्रांक 1465, 13 अक्तूबर के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015 – 16 अन्तर्गत विद्यालय विकास अनुदान तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 9:33 PM

विद्यालयों में मरम्मत मद की राशि आयीपरबत्ता. प्रखंड के सभी प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों को सर्व शिक्षा अभियान की तरफ से मरम्मत मद में राशि भेजी गयी है. सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह के पत्रांक 1465, 13 अक्तूबर के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015 – 16 अन्तर्गत विद्यालय विकास अनुदान तथा मरम्मत एवं रख रखाव मद में राशि भेजी गयी है. प्रखंड के एक से तीन कमरों वाले सभी प्राथमिक विद्यालयों को पांच हजार तथा मध्य विद्यालयों को 10 हजार की दर से विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में राशि भेज दी गयी है. इस राशि से चूना पुताई, छत मरम्मत, दरवाजा, खिड़की मरम्मत, रैम्प निर्माण, श्यामपट की रंगाई, बच्चों के बैठने के लिए दरी की व्यवस्था, अंकमाला, अक्षरमाला, बाल संसद एवं मीना मंच के बच्चों का परिचयपत्र बनाने के लिए, विद्यालय के सौन्दर्यीकरण, बागवानी, खेलकूद सामग्री, कूड़ादान क्रय आदि किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version