ग्रामसभा में कई प्रस्ताव पारित
ग्रामसभा में कई प्रस्ताव पारित योजनाओं का हुआ अनुमोदन परबत्ता. प्रखंड के तेमथा करारी पंचायत में शनिवार को मध्य विद्यालय जानकीचक में पंचायत की योजनाओं को पारित करने तथा समीक्षा करने के लिए ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया पवन कुमार चौधरी ने की. ग्रामसभा में वित्त आयोग की राशि से […]
ग्रामसभा में कई प्रस्ताव पारित योजनाओं का हुआ अनुमोदन परबत्ता. प्रखंड के तेमथा करारी पंचायत में शनिवार को मध्य विद्यालय जानकीचक में पंचायत की योजनाओं को पारित करने तथा समीक्षा करने के लिए ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया पवन कुमार चौधरी ने की. ग्रामसभा में वित्त आयोग की राशि से सड़क का निर्माण,चापानल लगाने, मुख्यमंत्री सड़क एवं पुल पुलिया निर्माण करने,रिंग बांध की मरम्मति के लिये जलसंसाधन विभाग से ठोस मरम्मति कराने का आग्रह करने तथा पूर्व में मनरेगा से कराये गये मरम्मति का अनुमोदन किया गया. मौके पर पंचायत सचिव मणिभूषण यादव, किसान सलाहकार राजेश ठाकुर, पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाएं, जनवितरण प्रणाली के विक्रेता समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. मुखिया तथा सलाहकार ने ग्रामीणों को डीजल अनुदान की राशि के लिये आवेदन करने के लिए लोगों को जानकारी दी.