यात्रियों को हुई परेशानी

यात्रियों को हुई परेशानी खगडि़या. आम्रपाली एक्सप्रेस के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने के बाद कई रूटों पर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव तथा बाधा उत्पन्न हो जाने के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग सुबह से ही खगडि़या सहित मानसी, महेशखूंट बेगूसराय स्टेशन पर गाड़ी के इंतजार में खड़े थे.लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 9:36 PM

यात्रियों को हुई परेशानी खगडि़या. आम्रपाली एक्सप्रेस के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने के बाद कई रूटों पर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव तथा बाधा उत्पन्न हो जाने के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग सुबह से ही खगडि़या सहित मानसी, महेशखूंट बेगूसराय स्टेशन पर गाड़ी के इंतजार में खड़े थे.लेकिन एक भी गाड़ी नहीं आ रही थी. वहीं लोगों को सही ढंग से सूचना भी नहींमिल पा रही थी. क्योंकि सभी कर्मी दुर्घटना की सूचना मिलते पर घटना स्थलकी तरफ कूच कर गये थे. दिन के दस बजे तक सभी लोगों को पसराहा और गौछारीस्टेशन के बीच हुए हादसे की खबर मिल चुकी थी. इसके बाद लोगों नेअपने-अपने गणतव्य तक जाने के लिए रोड वे का सहारा लिया. इस कारण बसस्टैंड में अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली. लोगों को बसों में जगह नहीं मिल रही थी. वाहन चालक लोगों को वाहन के उपर चढा कर ओवर लोडिंग करते नजर आये. पूछ ताछ काउंटर पर लगी रही भीड़खगडि़या. जिले के विभिन्न जंकशन पर रविवार की सुबह यात्रियों की भारी भीड़लगी रही. ट्रेन नहीं आने के कारण लोग बार-बार पूछ ताछ काउंटर पर जा रहेथे. लेकिन वहां भी लोगों को सूचना नहीं मिल रही थी. काउंटर पर बैठे कर्मीबार बार लोगों को यही बता रहे थे कि कहीं दुर्घटना हुई है. जिस वजह सेउनतक भी किसी गाड़ी के आने तथा जाने की सूचना नहीं मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version