बाल मेला में बच्चों ने दिखाया जौहर
महेशखूंट : संकुल संसाधन केन्द्र सह मध्य विद्यालय पकरैल में आयोजित बाल मेला में बच्चों ने अपना जौहर दिखाया. कॉडिनेटर सुभाष पासवान ने संकूल स्तरीय बाल मेला मेें सभी स्कूलों के चयनित बच्चों के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता कराया गया. जिसमें मध्य विद्यालय पकरैल के नन्दकिशोर कुमार व सुमित कुमार 400 मीटर की दौड़ में बाजी […]
महेशखूंट : संकुल संसाधन केन्द्र सह मध्य विद्यालय पकरैल में आयोजित बाल मेला में बच्चों ने अपना जौहर दिखाया. कॉडिनेटर सुभाष पासवान ने संकूल स्तरीय बाल मेला मेें सभी स्कूलों के चयनित बच्चों के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता कराया गया. जिसमें मध्य विद्यालय पकरैल के नन्दकिशोर कुमार व सुमित कुमार 400 मीटर की दौड़ में बाजी मारी.
वही बालिका की 400 मीटर की दौड़ में अन्नू कुमारी व कंचन कुमारी, सिम्पल कुमारी आगे रही. 100 मीटर की दौड़ में संतोष, सुमित व अभिमन्यु कुमार अव्वल रहे. बालिका के 100 की दौड़ में अन्नू, कंचन, चांदनी कुमारी अव्वल रही. मौके पर संकूल संचालक शमसाद अली, आशुतोष कुमार, ममता कुमारी, शिला कुमारी,चन्द्रशेखर यादव,धमेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.