कानू विकास संघ की बैठक आयोजित
कानू विकास संघ की बैठक आयोजित महेशखूंट. कानू विकास संघ की बैठक रविवार को कृष्णनन्दन गुप्ता के आवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता युगेश प्रसाद गुप्ता ने की. बैठक में 27 दिसंबर को जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. संघ के जिलाध्यक्ष माक्खन साह ने कहा अब अपना हक लड़कर लेने की जरूरत है. […]
कानू विकास संघ की बैठक आयोजित महेशखूंट. कानू विकास संघ की बैठक रविवार को कृष्णनन्दन गुप्ता के आवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता युगेश प्रसाद गुप्ता ने की. बैठक में 27 दिसंबर को जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. संघ के जिलाध्यक्ष माक्खन साह ने कहा अब अपना हक लड़कर लेने की जरूरत है. मौके पर संघ के डॉ नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता,तेजनरायण गुप्ता,बालेष्वर आजाद, ब्रहमदेव साह, अजय शंकर गुप्ता, सुबोध साह, मनोज शास्त्री, युगल किशोर गुप्ता, हीरा साह, अजय कानू, कारेलाल साह आदि मौजूद थे.