रैक प्वाइंट पर फुटकर दुकानदारों ने जमाया कब्जा

रैक प्वाइंट पर फुटकर दुकानदारों ने जमाया कब्जा फोटो 20, 21 व 22 मेंकैप्सन: जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रेक पार करते बाइक सवार व सन्हौली के समीप ओवर ब्रिज के नीचे सजी फल की दुकानेंप्रतिनिधि, खगड़िया लगातार रेल हादसा के बावजूद भी लोगों ने सीख नहीं ली है. जान जोखिम में डाल कर लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 9:52 PM

रैक प्वाइंट पर फुटकर दुकानदारों ने जमाया कब्जा फोटो 20, 21 व 22 मेंकैप्सन: जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रेक पार करते बाइक सवार व सन्हौली के समीप ओवर ब्रिज के नीचे सजी फल की दुकानेंप्रतिनिधि, खगड़िया लगातार रेल हादसा के बावजूद भी लोगों ने सीख नहीं ली है. जान जोखिम में डाल कर लोग रेलवे ट्रैक पार करते रहते हैं. आरपीएफ व जीआरपी द्वारा नियम के विपरीत ट्रैक पार करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाती है लेकिन कार्रवाई के बावजूद इन दिनों रैक प्वाइंट के सड़कों के दोनों छोर पर फुटकर दुकानदारों ने अपना कब्जा जमा लिया है. वहीं सब्जी व फल विक्रेता सड़क के दोनों छोर पर ठेले व टोकरी लगा कर व्यवसाय करते नजर आते हैं. खरीदार बीच सड़क पर लगे ठेलों के समीप ही खड़े होकर घरेलू सामग्री की खरीदारी करते हैं. जिसके कारण रोजाना इस मार्ग में भीड़ लगी रहती है. वहीं रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पटरी के बीचो बीच फुटकर विक्रेता अपनी टोकरी लगाकर सब्जी, मछली, फल सहित विभिन्न सामग्री बेच रहे हैं. कई बार रेलवे प्रशासन की ओर से ऐसे अवैध रूप से बेच रहे फुटकर विक्रेताओं को वहां से हटाया गया. स्थानीय लोग पप्पू वर्मा, अवधेश कु मार सिंह, संतोष कुमार, हीरा यादव आदि ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में रोज सुबह से देर शाम तक पटरी पार कर अपने गंतव्य जाते हैं. अगर रेल प्रशासन के द्वारा पटरी के दोनों छोर पर पुलिस बल की तैनाती कर दी जाय तो फुटकर विक्रेता व ठेले लगाने वाले व्यवसायी पर लगाम लागायी जा सकती है. जागरूकता का है अभावस्थानीय समाजसेवी पप्पू वर्मा, हीरा यादव, अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि जागरूकता की कमी के कारण लोग ट्रैक पार कर रहे हैं. रेल प्रशासन द्वारा समय समय पर शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. पूर्वी केबिन बंद होने से बढ़ी परेशानीपूर्वी केबिन ढाला बंद हो जाने के कारण भी लोगों को परेशानी हो रही है. उत्तरी भाग के लोगों को दक्षिणी भाग पहुंचने के लिये सात किलोमीटर की लंबी दूरी तय करना पड़ता है. समय की बचत या जल्द बाजी के कारण भी लोग जान जोखिम में डाल कर रेलवे ट्रैक पार करते नजर आते हैं. कई बार हो चुकी है घटनाएंनियम विपरीत रेलवे ट्रैक पार करने के कारण कई लोग हादसे के शिकार हो चुके हैं. रेल प्रशासन द्वारा मामूली राशि की जुर्माना की जाती है.

Next Article

Exit mobile version