छात्रवृत्ति राशि वितरित
छात्रवृत्ति राशि वितरित महेशखूंट. मध्य विद्यालय मदारपुर में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार शर्मा ने 89 अनुसूचित जाति के बच्चों के बीच में छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया. प्रधानाध्यापक ने बताया की जीओबी मद से वर्ग एक से चार तक तीन सौ, पांच से छह तक छह सौ रुपए तथा सात से आठ तक के बच्चों को […]
छात्रवृत्ति राशि वितरित महेशखूंट. मध्य विद्यालय मदारपुर में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार शर्मा ने 89 अनुसूचित जाति के बच्चों के बीच में छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया. प्रधानाध्यापक ने बताया की जीओबी मद से वर्ग एक से चार तक तीन सौ, पांच से छह तक छह सौ रुपए तथा सात से आठ तक के बच्चों को नौ सौ रूपए प्रत्येक छात्र को दिया गया है. मौके पर स्कूल की अध्यक्ष सरिता देवी सचिव सविता देवी सहित अभिवावक मौजूद थे.