गैस की कल्लित से जूझ रहे उपभोक्ता , आक्रोश
गैस की किल्लत से जूझ रहे उपभोक्ता , आक्रोश बेलदौर . प्रखंड क्षेत्र के इण्डेन गैस उपभोक्ता बीते दो माह से गैस आपूर्ति ठप रहने से गैस की किल्लत से जूझ रहे हैं. इसके बावजूद अधिकारियों की चुप्पी से आक्रोशित ग्रामीण आंदोलन के मूड में हैं. स्थनीय मुखिया बेबी रानी के नेतृत्व में पांच दर्जन […]
गैस की किल्लत से जूझ रहे उपभोक्ता , आक्रोश बेलदौर . प्रखंड क्षेत्र के इण्डेन गैस उपभोक्ता बीते दो माह से गैस आपूर्ति ठप रहने से गैस की किल्लत से जूझ रहे हैं. इसके बावजूद अधिकारियों की चुप्पी से आक्रोशित ग्रामीण आंदोलन के मूड में हैं. स्थनीय मुखिया बेबी रानी के नेतृत्व में पांच दर्जन उपभोक्ताओं ने बीडीओ सह एमओ को लिखित आवेदन देकर बताया कि बीते दो माह से उपभोक्ताओ को गैस की आपूर्ति बंद है . गैस की किल्लत से जूझ रहे उपभोक्ताओं के घर का चुल्हा भी महंगे गैस से जल रही है या फिर लकड़ी ,बल्ड़ी ,पुआल के भरोसे दो जुन की रोटी पकती है. मुखिया ने बतायी कि गैस उपभोक्ताओ के इस समस्याओ को गंभीरता से लेते हुऐ समाधान नही किया गया तो आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरकर चक्का जाम करेगी.