माइकिंग से मिलेगी खाद्यान्न उठाव की जानकारी
माइकिंग से मिलेगी खाद्यान्न उठाव की जानकारी खगडि़या. खाद्यान्न उठाव से पहले माइकिंग करायी जायेगी. उक्त बातें मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीएन झा ने कही.उन्होंने कहा कि माइकिंग के माध्यम से लोगों को खाद्यान्न उठाव की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि नवंबर […]
माइकिंग से मिलेगी खाद्यान्न उठाव की जानकारी खगडि़या. खाद्यान्न उठाव से पहले माइकिंग करायी जायेगी. उक्त बातें मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीएन झा ने कही.उन्होंने कहा कि माइकिंग के माध्यम से लोगों को खाद्यान्न उठाव की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि नवंबर माह का उठाव अंतिम चरण में है.जबकि दिसंबर माह के खाद्यान्न उठाव माह के अंत तक करने का निर्देश एमओ को दिया . बैठक में नेट वेट व नेट रेट की समीक्षा की गयी.