बीडीओ ने मांगा डीइओ से अभिलेख
बीडीओ ने मांगा डीइओ से अभिलेख खगडि़या. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय माड़र में सदर बीडीओ रवि रंजन द्वारा बीते चार दिन पूर्व औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पाये गये अनियमितता की जांच को लेकर बीडीओ ने उक्त विद्यालय के एमडीएम वित्तीय पंजी, एमडीएम खाद्यान्न उठाव एवं खाद्यान्न खर्च पंजी की मांग की […]
बीडीओ ने मांगा डीइओ से अभिलेख खगडि़या. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय माड़र में सदर बीडीओ रवि रंजन द्वारा बीते चार दिन पूर्व औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पाये गये अनियमितता की जांच को लेकर बीडीओ ने उक्त विद्यालय के एमडीएम वित्तीय पंजी, एमडीएम खाद्यान्न उठाव एवं खाद्यान्न खर्च पंजी की मांग की है.