लिंक बाधित रहने से लेन देन बाधित
लिंक बाधित रहने से लेन देन बाधित बेलदौर . प्रखंड मुख्यालय के स्टेट बैंक के स्थानीय शाखा में विगत एक सप्ताह से लिंक में आई खराबी के कारण लेन देन का कार्य प्रभावित है. उपभोक्ता बैंक पहुंच कर बिना लेन देन किए बगैर ही वापस जाने को मजबूर हो रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं में बैंक […]
लिंक बाधित रहने से लेन देन बाधित बेलदौर . प्रखंड मुख्यालय के स्टेट बैंक के स्थानीय शाखा में विगत एक सप्ताह से लिंक में आई खराबी के कारण लेन देन का कार्य प्रभावित है. उपभोक्ता बैंक पहुंच कर बिना लेन देन किए बगैर ही वापस जाने को मजबूर हो रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं में बैंक प्रबंधन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है. जानकारी के मुताबिक बीते 19 दिसंबर से बैंक का लिंक फेल है. जो मंगलवार तक भी ठीक नहीं किया जा सका. बैंक सूत्रों के मुताबिक सर्वर में गड़बड़ी आ जाने के कारण बैंक का लिंक कई दिनों से फेल है.