खरगी तिरासी में युवक की गोली मार हत्या

खरगी तिरासी में युवक की गोली मार हत्या फोटो है 3 मेंकैप्सन- रोते-बिलखते परिजन. पत्नी के साथ जा रहा था ससुराल, भूमि विवाद को लेकर की गयी हत्यापत्नी के बयान पर आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्जप्रतिनिधि, खगड़ियागंगौर ओपी क्षेत्र के तेताराबाद पंचायत के खरगी तिरासी गांव निवासी राहुल सिंह की मंगलवार की सुबह अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:56 PM

खरगी तिरासी में युवक की गोली मार हत्या फोटो है 3 मेंकैप्सन- रोते-बिलखते परिजन. पत्नी के साथ जा रहा था ससुराल, भूमि विवाद को लेकर की गयी हत्यापत्नी के बयान पर आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्जप्रतिनिधि, खगड़ियागंगौर ओपी क्षेत्र के तेताराबाद पंचायत के खरगी तिरासी गांव निवासी राहुल सिंह की मंगलवार की सुबह अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या उस समय हुई, जब वह पत्नी के साथ ससुराल बेगूसराय जिले के कल्याणपुर गांव जा रहा था. अपराधियों ने राहुल के सिर में एक गोली मारी, जिसके कारण राहुल की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वारदात के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया. थानाध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर हत्या हुई है. मृत राहुल की पत्नी रंजना देवी के बयान पर चार लोगों को नामजद तथा चार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि खरगी तिरासी गांव के ही योगेंद्र सिंह, महेश सिंह, किशोर सिंह, विजय सिंह को नामजद किया गया है. साथ ही चार अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है. एक माह पूर्व जेल से छूटा था राहुलराहुल एक माह पूर्व ही जेल से छूट कर आया था. गांव में ही कुछ लोगों के साथ उसका भूमि विवाद चल रहा था. भूमि विवाद के दौरान राहुल पर गोली चलाने का आरोप था, जिसके आरोप में वह जेल में बंद था. पत्नी रंजना ने बताया कि वह पति के साथ मोटरसाइकिल से सुबह 4:15 बजे कल्याणपुर जा रही थी. गांव से कुछ आगे बढ़ने के बाद पूर्व से घात लगाये लोगों ने घेर लिया. और गोली चलानी शुरू कर दी.

Next Article

Exit mobile version