प्रतियोगिता में खुशबू व गौरव अव्वल
प्रतियोगिता में खुशबू व गौरव अव्वलअपडेट में लगाएंगे———फोटो है 1 व 2 मेंकैप्सन- दीप प्रज्वलित करते अतिथि व उपस्थित छात्रखगड़िया. एमइसी के स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को ग्रांड फिनाले सामान्य ज्ञान की फाइनल प्रतियोगिता हुई. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा में 453 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें से 10 छात्र व 10 छात्राओं […]
प्रतियोगिता में खुशबू व गौरव अव्वलअपडेट में लगाएंगे———फोटो है 1 व 2 मेंकैप्सन- दीप प्रज्वलित करते अतिथि व उपस्थित छात्रखगड़िया. एमइसी के स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को ग्रांड फिनाले सामान्य ज्ञान की फाइनल प्रतियोगिता हुई. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा में 453 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें से 10 छात्र व 10 छात्राओं का चयन ग्रांड फिनाले के फाइनल राउंड के लिए किया गया. प्रथम स्थान खुशबू कुमारी और गौरव कुमार, द्वितीय स्थान आयुषी राज और कुमार गौरव सुमन, तृतीय स्थान कुमार दीप सीखा व जितेंद्र कुमार को प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन कोसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम पूजन सिंह, प्राध्यापक डॉ अनिल ठाकुर, एमइसी के डायरेक्टर सुधीर कुमार, डॉ हरि शंकर राय ने दीप प्रज्वलित कर किया. पुरस्कार वितरण में डॉ अनिल ठाकुर, योगेश चंद्र गुप्ता, श्याम कुमार ने भाग लिया.