कुपोषण दूर करने को लेकर मनाया गया अन्नाप्रासन उत्सव

कुपोषण दूर करने को लेकर मनाया गया अन्नाप्रासन उत्सव फोटो है 1 मेंकैप्सन- अन्न प्रासन दिवस में शामिल प्रतिनिधि, गोगरीबच्चों में कुपोषण दूर करने के उद्देश्य से प्रखंड के गौछारी पंचायत के पितौंझिया गांव के सामुदायिक भवन में बुधवार को केंद्र संख्या 141 पर बाल कुपोषण मुक्त अभियान के तहत अन्न प्रासन उत्सव दिवस मनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 8:59 PM

कुपोषण दूर करने को लेकर मनाया गया अन्नाप्रासन उत्सव फोटो है 1 मेंकैप्सन- अन्न प्रासन दिवस में शामिल प्रतिनिधि, गोगरीबच्चों में कुपोषण दूर करने के उद्देश्य से प्रखंड के गौछारी पंचायत के पितौंझिया गांव के सामुदायिक भवन में बुधवार को केंद्र संख्या 141 पर बाल कुपोषण मुक्त अभियान के तहत अन्न प्रासन उत्सव दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षिका प्रतिमा कुमारी ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छह माह के बच्चे को मां के स्तनपान के साथ साथ ऊपरी आहार देना चाहिये. उसके साथ साथ बच्चे के बढ़ते उम्र के देने वाले आहार की जानकारी दी. वहीं उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे में टीकाकरण जरूरी है. समय पर बच्चे को टीकाकरण कराने के लिए बच्चे के मां को प्रेरित करने की बात कही. उल्लेखनीय है कि बिहार के 11 जिले के 100 गांव में अन्नप्रासन दिवस मनाया जाता है. मौके पर केयर इंडिया के जिला प्रबंधक राजीव सागी , प्रखंड प्रबंधक प्रतीश कमल, अंजनी, अनुभा, किरण आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version