नहीं होने दी जायेगी खाद की कमी

खगड़िया : प्रखंड के सभागार में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख परमानंद राय ने की. बैठक में फसल वार लक्ष्य तथा आच्छादन पर चर्चा की गयी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत तथा पैक्स में उर्वरक रहने की जानकारी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 10:04 PM

खगड़िया : प्रखंड के सभागार में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख परमानंद राय ने की. बैठक में फसल वार लक्ष्य तथा आच्छादन पर चर्चा की गयी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत तथा पैक्स में उर्वरक रहने की जानकारी दी .

कितना है लक्ष्यप्रखंड क्षेत्र के गेहूं, मक्का, दहलन, तेलहन आदि का लक्ष्य तथा आच्छादन जिला कृषि कार्यालय द्वारा निर्धारित किया गया है. फसल का नाम लक्ष्य अच्छादन गेहूं 7680 हेक्टेयर 7777 हेक्टेयर मक्का 7915 हेक्टेयर 7476 हेक्टेयर दलहन 760 हेक्टेयर 762 हेक्टेयर तेलहन 560 हेक्टेयर 544 हेक्टेयर अन्य 604 हेक्टेयर 631 हेक्टेयर पंचायतों में है उर्वरकप्रखंड क्षेत्र के 27 पंचायत सहित नगर परिषद क्षेत्र में खुदरा विक्रेताओं के पास विभिन्न तरह के उर्वरक मुहैया कराये गये हैं.

बीएओ ने बताया कि पंचायत तथा सभी पैक्स में यूरिया, डीएपी आदि उर्वरक को विक्रेताओं को नेट वेट व नेट रेट में किसान को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. उर्वरक की कमी नहीं होने दी जायेगी. बैठक में डॉ विद्यानंद दास, सुनील कुमार मेहता, अनिल कुमार, प्रमोद यादव, मो नौशाद आलम, कृष्ण देव प्रसाद, हिमांशु, पवन पासवान आदि सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version