11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांता क्लॉज ने शहर में बांटे चॉकलेट

खगड़िया : क्रिसमस डे को लेकर सांता क्लॉज ने शहर में घूम-घूम कर स्कूली बच्चों के बीच चॉकलेट बांटा. बुधवार को संत मैरी स्कूल के प्रांगण में बच्चों ने क्रिसमस डे मनाया. स्कूल के बच्चों ने सांता क्लॉज के रूप में मिठाइयां बांटी. प्राचार्य राजेश ने बच्चों के साथ क्रिसमस डे को हर्षो उल्लास के […]

खगड़िया : क्रिसमस डे को लेकर सांता क्लॉज ने शहर में घूम-घूम कर स्कूली बच्चों के बीच चॉकलेट बांटा. बुधवार को संत मैरी स्कूल के प्रांगण में बच्चों ने क्रिसमस डे मनाया. स्कूल के बच्चों ने सांता क्लॉज के रूप में मिठाइयां बांटी. प्राचार्य राजेश ने बच्चों के साथ क्रिसमस डे को हर्षो उल्लास के साथ मनाया.

समारोह में स्कूल के शिक्षक व शिक्षिका लीजी, अंजु, लक्ष्मी, दीपा, ममता , संजू, खुशबू, नीति, जननायक, भवेश, अभिनव, मो इनामुल हक, जेड अरमान मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर जय प्रकाश नगर स्थित लिट्ल एडुपार्क प्ले स्कूल के बच्चों ने क्रिसमस का जश्न मनाया. वहीं बच्चों ने सांता क्लॉज के रूप में शहर के विभिन्न मार्गों में घूम कर लोगों के बीच चॉकलेट व तोहफे बांटे . विद्यालय के डायरेक्टर विवेक भगत ने बताया कि ढ़ोल बाजे के साथ शहर के मिल रोड,

एसडीओ रोड, थाना रोड, नगर पालिका रोड, स्टेशन रोड, राजेंद्र चौक होते हुए बच्चे विद्यालय पहुंचे. हम सबों को सांता क्लॉज की तरह आपस में प्यार व सौहार्द बनाकर रहना चाहिए. जरूरतमंद लोगों की मदद में सांता क्लॉज हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे. कृषि बाजार के समीप रोज वर्ड एकेडमी में यीशु के जन्म उत्सव को लेकर एक सामूहिक भव्य कार्यक्रम हुआ.

इसमें स्कूल के गायन दल ने कैरल गाकर विद्यालय परिवार का मन मोह लिया. अवनीश ने प्रभु यीशु के शिक्षा की जानकारी बच्चों को दी. गायन दल की सदस्य खुशी कुमारी, ऋषिका दहलान, नेहा कुमारी, अदिति ने श्रोताओं के हृदय में अमिट छाप छोड़ी. निदेशक ने बच्चों को क्रिसमस डे के महत्व से अवगत कराया.

प्राचार्य आरके सिंह ने क्रिसमस व नववर्ष की शुभकामना दी. बच्चे एक दूसरे के बीच मिठाई, टॉफी बांट कर क्रिसमस की खुशियां में चार चांद लगाते रहे. विद्यालय परिसर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था.

केयर इंडिया कार्यालय में केक काटकर क्रिसमस डे मनाया गया. मौके पर जिला प्रबंधक राजीव सागी, डीपीओ राकेश कुमार, प्रतीस कमल, निलुफर प्रवीण, बलराम ,साधना कुमारी सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें