संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन फोटो है 15 मेंकैप्सन- प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र. महेशखूंट. संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय बालतारा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चार सौ मीटर की दौड़ में मध्य विद्यालय लछमिनियां के छात्र अखिलेश कुमार व भविष्य कुमार अब्बल रहे.जबकि बालिका के चार सौ मीटर की दौड़ में मध्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 10:20 PM

संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन फोटो है 15 मेंकैप्सन- प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र. महेशखूंट. संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय बालतारा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चार सौ मीटर की दौड़ में मध्य विद्यालय लछमिनियां के छात्र अखिलेश कुमार व भविष्य कुमार अब्बल रहे.जबकि बालिका के चार सौ मीटर की दौड़ में मध्य विद्यालय बालतारा के छात्रा राधा कुमारी व अनुपम कुमारी, काजल कुमारी ने बाजी मारी.संकुल संचालक मोहनीष कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय बालतारा,कन्या बालतारा,फूलवड़िया, कण्हौली, लछमिनियां के छात्रों ने अपना प्रतिभा को दिखा कर लोगों को अचंभित कर दिया. कोआॅर्डिनेटर धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय वदिया व रबीवाड़ी के प्रधानाध्यापक को बाल मेला की जानकारी दी गयी थी., लेकिन वे बच्चों को लेकर प्रतियोगिता में भाग लेने नहीं पहुंचे. मौके पर पुनीता कुमारी, सुमंगल प्रसाद सिंह, संगीता कुमारी, दीपनरायण दास, रूपेश कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version