आरएम ने किया ग्रामीण बैंक का औचक निरीक्षण
आरएम ने किया ग्रामीण बैंक का औचक निरीक्षण बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय के बाजार परिसर स्थित ग्रामीण बैंक का आरएम ने औचक निरीक्षण बुधवार को किया. निरीक्षण के दौरान आरएम ने अधिनस्थ कर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. आरएम पीके जायसवाल ने निरीक्षण के दौरान रूटीन कार्य दुरुस्त नहीं रहने से शाखा प्रबंधक समेत अन्य […]
आरएम ने किया ग्रामीण बैंक का औचक निरीक्षण
बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय के बाजार परिसर स्थित ग्रामीण बैंक का आरएम ने औचक निरीक्षण बुधवार को किया. निरीक्षण के दौरान आरएम ने अधिनस्थ कर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. आरएम पीके जायसवाल ने निरीक्षण के दौरान रूटीन कार्य दुरुस्त नहीं रहने से शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मियों को अबिलंब पंजी समेत बैंक के लेन देन को सुधार लेने की नसीहत दी.
औचक निरीक्षण के दौरान एसएसजी के खाता नहीं खुलने एवं बैंक का दैनिक कार्य सही तरीके से निष्पादित नहीं किये जाने पर नाराजगी जताते हुए क्रियाकलाप में सुधार लाने का निर्देश दिया. आरएम एवं वरीय शाखा प्रबंधक शेखर सिंह ने बैंक के सभी काउंटर पर जाकर हो रहे कार्यो की समीक्षा की. एसएसजी की जनकारी मांगे जाने पर शाखा प्रबंधक ने महज एक दर्जन खाता ही खुलने की बात कही. मौके पर शाखा प्रबंधक, प्रशिक्षु पीओ मानस कुमार, कैशियर रमेश कुमार आदि उपस्थित थे.