संत मैरिज स्कूल में मनाया गया क्रिसमड डे
संत मैरिज स्कूल में मनाया गया क्रिसमड डे फोटो है 17 मेंकैप्सन- क्रिसमस डे मनाते स्कूली बच्चे खगड़िया. संत मैरिज स्कूल के प्रांगण में बच्चों ने बड़े दिन के रूप में गुरुवार को क्रिसमस डे मनाया. स्कूल के बच्चों ने सांता क्लॉज के रूप में मिठाइयां व टॉफी बांटी. प्राचार्य राजेश ने बच्चों के साथ […]
संत मैरिज स्कूल में मनाया गया क्रिसमड डे फोटो है 17 मेंकैप्सन- क्रिसमस डे मनाते स्कूली बच्चे खगड़िया. संत मैरिज स्कूल के प्रांगण में बच्चों ने बड़े दिन के रूप में गुरुवार को क्रिसमस डे मनाया. स्कूल के बच्चों ने सांता क्लॉज के रूप में मिठाइयां व टॉफी बांटी. प्राचार्य राजेश ने बच्चों के साथ क्रिसमस हर्षोंल्लास के साथ मनाया. उन्होंने कहा हम सबों को सांता क्लॉज के नक्शे कदम पर चलना चाहिए. सांता क्लॉज जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए जाने जाते हैं. वो आपस में प्यार व सौहार्द बनाकर रहने की सीख लोगों को हमेशा देते रहे. वहीं विद्यालय के बच्चों के द्वारा गीत ,संगीत नृत्य का भी आयोजन किया गया.