नये साल में होगा मुंगेर रेल पुल शुरू : डीआरएम

नये साल में होगा मुंगेर रेल पुल शुरू : डीआरएम मानसी. गुरूवार को सोनपुर मंडल के डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने स्थानीय जंक्शन के निरीक्षण के बाद एसएस कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में कहा कि नये साल में मुंगेर रेल पुल शुरू होगा. उन्होंने कहा कि दीघा पुल पर ट्रेन दौड़ाने के लिए सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 9:34 PM

नये साल में होगा मुंगेर रेल पुल शुरू : डीआरएम मानसी. गुरूवार को सोनपुर मंडल के डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने स्थानीय जंक्शन के निरीक्षण के बाद एसएस कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में कहा कि नये साल में मुंगेर रेल पुल शुरू होगा. उन्होंने कहा कि दीघा पुल पर ट्रेन दौड़ाने के लिए सभी प्रकिया अंतिम चरण में है. सीआरएस के निरीक्षण के बाद जल्द से जल्द वहां ट्रेन सेवा शुरू हो जायेगी. इसके बाद मुंगेर रेल पुल को शुरू करने की प्रकिया अपनायी जायेगी. दीघा रेल पुल चालू होने के बाद वहां के सभी कर्मी मुंगेर रेल पुल को अंतिम रूप देने का काम करेंगे. पसराहा स्टेशन के समीप आम्रपाली एक्सप्रेस दुर्घटना मामले में कोलकाता में सीआरएस एवं सोनपुर मंडल के जांच अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं. मंडल अंतर्गत 63 मानव रहित फाटक हैं. नौ को अंडरग्राउंड रास्ता बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण का काम मानसी तक पूरा कर लिया गया है, इसे भी जल्द चालू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version