उप सचिव ने मांगा जांच प्रतिवेदन
उप सचिव ने मांगा जांच प्रतिवेदन खगड़िया. भूमि एवं राजस्व सुधार विभाग में पदस्थापित उप सचिव उमेश सिंह ने पत्र लिख एडीएम से पूर्व सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा पर चल रहे विभागीय जांच की जांच प्रतिवेदन मांग की है. उल्लेखनीय है कि कई गंभीर आरापों में पूर्व सीओ के विरुद्ध आरोप गठित किये गये हैं. […]
उप सचिव ने मांगा जांच प्रतिवेदन खगड़िया. भूमि एवं राजस्व सुधार विभाग में पदस्थापित उप सचिव उमेश सिंह ने पत्र लिख एडीएम से पूर्व सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा पर चल रहे विभागीय जांच की जांच प्रतिवेदन मांग की है. उल्लेखनीय है कि कई गंभीर आरापों में पूर्व सीओ के विरुद्ध आरोप गठित किये गये हैं. राज्य स्तर से एडीएम को संचालन पदाधिकारी बनाया गया है. एडीएम ने सुनवाई तो कर दी है. लेकिन सीओ का जबाव अब तक अप्राप्त होने के कारण सुनवाई पूरी नहीं हो पायी है.