खगड़िया: जिले के कई बैंक ऋण वितरण में रुचि नहीं ले रहे हैं. इस कारण कई योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित हो रहा है. सोमवार को डीडीसी सुरेश चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में केनरा बैंक, यूको बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक सहित कुछ बैंकों के शाखा प्रबंधक प्रतिनिधि अनुपस्थित थे. इस पर डीडीसी व एलडीएम संतोष कुमार ने नाराजगी व्यक्त की. बैठक में विभिन्न योजना की समीक्षा की गयी.
इस दौरान ये बातें सामने आयी कि जिले में डेयरी व पीएमइजीपी योजना की प्रगति काफी बदतर है. जबकि केसीसी योजना की स्वीकृति कुछ बैंकों द्वारा नहीं दी जा रही है. केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक ने लक्ष्य से काफी कम केसीसी योजना की स्वीकृति दी है. इस पर अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इन बैंकों को लक्ष्य के अनुरूप केसीसी की स्वीकृति देने का निर्देश दिया.
बैठक में नाबार्ड के डीडीएम अनिल रजक, यूनियन बैंक के मुख्य प्रबंधक एसके राय, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.