ग्राम विकास शिविर में उमड़ी लोगों की भीड़
ग्राम विकास शिविर में उमड़ी लोगों की भीड़ बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के पंचायत भवन तेलिहार में आयोजित मासिक ग्राम विकास शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिविर में सर्वाधिक संख्या में लोगों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए अपने अपने आवेदन दिया. इसके अलावा राजस्व वसूली, आवास योजना से संबंधित शिकायत, राशन किरासन कूपन […]
ग्राम विकास शिविर में उमड़ी लोगों की भीड़ बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के पंचायत भवन तेलिहार में आयोजित मासिक ग्राम विकास शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिविर में सर्वाधिक संख्या में लोगों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए अपने अपने आवेदन दिया. इसके अलावा राजस्व वसूली, आवास योजना से संबंधित शिकायत, राशन किरासन कूपन वितरण से संबंधित शिकायत लोगों ने अपने अपने आवेदन के माध्यम से की. मौके पर बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सीओ विकास कुमार, पीएचसी के डॉ केदार रजक, मनरेगा के जेई सौरव कुमार, आवास पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार,पंचात सचिव अभय अनल, राजस्व कर्मी उदय शंकर कुमार समेत जदयू जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह, जिप प्रतिनिधि शैलेंद्र वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि बखेरा सिंह, उपसरपंच कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे.