गोइठा सुखाने के काम आ रहा है सामुदायिक भवन
गोइठा सुखाने के काम आ रहा है सामुदायिक भवन फोटो है 1 मेंकैप्सन- बासुदेव पुर पंचायत का सामुदायिक भवन गोगरी. थाना क्षेत्र के पंचायत राज बासुदेव पुर गांव में लोगों की सुविधाओं के लिए बनाया गया सामुदायिक भवन गोइठा सुखाने के काम आ रहा है. कुछ लोगों द्वारा उक्त सामुदायिक भवन पर अवैध रूप से […]
गोइठा सुखाने के काम आ रहा है सामुदायिक भवन फोटो है 1 मेंकैप्सन- बासुदेव पुर पंचायत का सामुदायिक भवन गोगरी. थाना क्षेत्र के पंचायत राज बासुदेव पुर गांव में लोगों की सुविधाओं के लिए बनाया गया सामुदायिक भवन गोइठा सुखाने के काम आ रहा है. कुछ लोगों द्वारा उक्त सामुदायिक भवन पर अवैध रूप से कब्जा बना लिया गया है. जबकि सामुदायिक भवन का निर्माण सरकार द्वारा समाज के लोगों की सुविधा के लिए लाखों रुपए की राशि खर्च कर कराया गया था. इधर ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा सामुदायिक भवन का उपयोग निजी कार्यों के लिए किया जा रहा है. लेकिन ग्रामीण द्वारा विरोध करने पर धममी दी जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सामुदायिक भवन में सरकारी फाइल के बदले घास,भूसा,गोबर,गोयठा आदि रखा जाता है. हालांकि चुनाव में इस सामुदायिक भवन का इस्तेमाल मतदान केंद्र के रूप में होता है. इस बार भी पंचायत चुनाव में इस भवन को मतदान केन्द्र बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर गांव में बना सामुदायिक भवन जर्जर हो गया हैं. खिड़की दरवाजा तक टूट गया है. लोगों ने सरकार व वरीय पदाधिकारी से भवनों की हालत सुधारने की मांग की है.कहते हैं मुखिया बासुदेवपुर पंचायत के मुखिया कंचन देवी ने बताया कि अपने स्तर से कई बार इसको अवैध कब्जे से मुक्त करवाया था. लेकिन फिर से असामाजिक लोगों द्वारा कब्जा कर लिया जाता है. इसको खाली करवाने के लिए प्रशासन को कहा गया है.कहते हैं एसडीओगोगरी एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि इसकी शिकायत अभी तक नहीं मिली है. लेकिन यदि सरकारी भवन को इस प्रकार से अतिक्रमण किया गया है. तो इसकी शिकायत मिलने पर जांच किया जायेगा.