सम्मेलन की तैयारी को लेकर रहीमपुर में बैठक

सम्मेलन की तैयारी को लेकर रहीमपुर में बैठक खगड़िया. अखिल भारतीय किसान सभा का छठा जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर मध्य विद्यालय मध्य विद्यालय रहीमपुर के प्रांगण में प्रभा शंकर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए सीपीआई के नेता श्री सिंह ने बताया कि जिला परिषद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 9:43 PM

सम्मेलन की तैयारी को लेकर रहीमपुर में बैठक खगड़िया. अखिल भारतीय किसान सभा का छठा जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर मध्य विद्यालय मध्य विद्यालय रहीमपुर के प्रांगण में प्रभा शंकर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए सीपीआई के नेता श्री सिंह ने बताया कि जिला परिषद के छठे जिला सम्मेलन 17 व 18 जनवरी को होगी. उसमें किसानों की भूमिका अहम है. सम्मेलन स्थल का नाम अखिल भारतीय किसान सभा के संस्थापक स्व सहजानंद सरस्वती के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 51 किसानों की स्वागत समिति तथा 11 किसानों की कार्यकारिणी बनायी गयी है. स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रभा शंकर चौधरी, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, संजय कुमार, मंत्री विभाष चंद्र बोस, संयुक्त मंत्री रमेश चंद्र चौधरी, मधुक र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नवल किशोर चौधरी को बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version