महीनों से गायब बालक पहुंचा घर
महीनों से गायब बालक पहुंचा घर गोगरी . बीते आठ अक्टूबर को गोगरी के राटन के दौड़ा बगीचा से गायब विलास महतों का आठ वर्षीय बेटा हग्गो कुमार रायगढ़ में मिला. उसे रायगढ़ पुलिस ने पूछताछ करने के बाद बाल कल्याण समिति रायगढ़ के हवाले कर दिया. इसके बाद समिति के आदेश पर बच्चे को […]
महीनों से गायब बालक पहुंचा घर गोगरी . बीते आठ अक्टूबर को गोगरी के राटन के दौड़ा बगीचा से गायब विलास महतों का आठ वर्षीय बेटा हग्गो कुमार रायगढ़ में मिला. उसे रायगढ़ पुलिस ने पूछताछ करने के बाद बाल कल्याण समिति रायगढ़ के हवाले कर दिया. इसके बाद समिति के आदेश पर बच्चे को बाल आश्रम खगड़िया को सौंप दिया गया. जहां से बच्चे को उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. बालक के घर पहुंचने से परिजनों में खुशी व्याप्त है.