सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
खगड़िया : मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बस स्टैंड के समीप बुधवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. भागलपुर जिले के भवानी पुर ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी अवधेश शर्मा खगड़िया से महेशखूंट की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे […]
खगड़िया : मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बस स्टैंड के समीप बुधवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. भागलपुर जिले के भवानी पुर ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी अवधेश शर्मा खगड़िया से महेशखूंट की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया.
इसके कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल अवधेश को सदर अस्पताल लाया. हालांकि सदर अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गयी. मानसी थानाध्यक्ष राकेश कुमार रमण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है. मृत युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है.