ओवरब्रिज नर्मिाण की मांग
ओवरब्रिज निर्माण की मांग फोटो है 16 मेंकैप्सन- केबीन ढाला का लगा जाम का दृश्य महेशखूंट . स्थानीय स्टेशन के समीप केबीन ढाला पर ओवरब्रिज नहीं रहने से वाहन चालक सहित पैदल यात्रियों को रोज जाम से दो चार होना पड़ रहा है. ट्रेन आने के दौरान रेलवे ढाला गिरने के बाद वाहनों की लंबी […]
ओवरब्रिज निर्माण की मांग फोटो है 16 मेंकैप्सन- केबीन ढाला का लगा जाम का दृश्य महेशखूंट . स्थानीय स्टेशन के समीप केबीन ढाला पर ओवरब्रिज नहीं रहने से वाहन चालक सहित पैदल यात्रियों को रोज जाम से दो चार होना पड़ रहा है. ट्रेन आने के दौरान रेलवे ढाला गिरने के बाद वाहनों की लंबी कतार लोहिया चौक से सब्जी मंडी तक सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो जाती है. जिस कारण राहगिरों को पैदल चलने में काफी परेशानी होती है. उक्त ढाला पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले सुभाष चंद्र जोशी के नेतृत्व में महेशखूंट रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन भी किया गया था. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. समिति के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी, जदयू नेता प्रवीण कुमार चौरसिया, जय कुमार सिन्हा, वासुदेव आदि ने रेलवे ओवर निर्माण कराने की मांग की है.